Jabalpur News: औद्योगिक विकास को मिलेगी नई गति

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में औद्योगिक विकास को मजबूती देने के लिए कलेक्टर कार्यालय में जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नए औद्योगिक क्षेत्र और कलस्टर के लिए भूमि चिन्हांकन, एमएसई-सीडीपी योजना के तहत बाउंड्रीवॉल और नाली निर्माण, तथा औद्योगिक बुनियादी ढांचे को सशक्त करने पर चर्चा हुई।

बैठक में एक्जीबिशन सेंटर, टेक्नोलॉजी पार्क, फर्नीचर कलस्टर समेत कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर विचार किया गया। इसके अलावा रेडीमेड गारमेंट कलस्टर और लॉजिस्टिक पार्क के निर्माण का प्रस्ताव भी रखा गया। औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में पानी की आपूर्ति और सिटी बस सेवा शुरू करने पर सहमति बनी।

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के तहत निवेश और सेमीकंडक्टर उद्योग की स्थापना पर भी मंथन किया गया। बैठक में राज्य शासन की कलस्टर योजना पर विशेष ध्यान देते हुए निवेश को आकर्षित करने और रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर दिया गया।

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि रोजगार, व्यापार और समृद्धि के लिए निवेश और औद्योगीकरण जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे औद्योगिक क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने और उद्योगपतियों को सुविधाएं देने के लिए ठोस कदम उठाएं। बैठक में उद्योग संघों के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव और समस्याएं रखीं, जिन पर जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post