IPL 2025: मुकेश कुमार की घातक गेंदबाजी, एक ओवर में लिए दो विकेट, LSG मुश्किल में

दैनिक सांध्य बन्धु लखनऊ। आईपीएल 2025 के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जोरदार टक्कर जारी है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो अब तक कारगर साबित होता दिख रहा है।

लखनऊ की टीम ने 14 ओवर तक 4 विकेट पर 110 रन बना लिए हैं। डेविड मिलर और इम्पैक्ट प्लेयर आयुष बडोनी क्रीज पर मौजूद हैं। दिल्ली के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 14वें ओवर में तहलका मचा दिया। उन्होंने एक ही ओवर में मिचेल मार्श और अब्दुल समद को आउट कर लखनऊ की पारी को झटका दिया।

मुकेश कुमार ने पहले मिचेल मार्श को चलता किया, जो अच्छी लय में नजर आ रहे थे। फिर अब्दुल समद को महज 2 रन पर पवेलियन भेज दिया। अब्दुल समद ने शॉर्ट बॉल पर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन सीधे मुकेश कुमार को ही कैच थमा बैठे।

इससे पहले 12वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने निकोलस पूरन को बोल्ड कर दिल्ली को बड़ी सफलता दिलाई। पूरन ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बैट का किनारा लेकर सीधे स्टंप्स से टकरा गई।

लखनऊ के लिए ऐडन मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी की और 52 रन बनाए। उन्हें दुष्मंथा चमीरा ने कैच आउट कराया। वहीं मिचेल मार्श के साथ उन्होंने 87 रन की ओपनिंग साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई थी।

लखनऊ की पारी अब डेविड मिलर और आयुष बडोनी के कंधों पर टिकी है। दोनों से टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की उम्मीदें हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post