दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सा रे गा मा पा विजेता एवं इंडिण्या गॉट टेलेन्ट की उपविजेता ईशिता विश्वकर्मा का आज डुमना विमान स्थल पर आगमन हुआ। वे यहां राजेश्वरी परिसर तिलहरी स्थित राम दरबार प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होने पधारी हैं। इस अवसर पर मनीष चंसौरिया और आदित्य चंसौरिया ने उनका आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम में ईशिता विश्वकर्मा अपने मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगी, जिसकी सभी श्रद्धालु उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं।
Tags
jabalpur