दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर /Jabalpur । शहर के घमापुर थाना क्षेत्र में बीती रात क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बड़ी वारदात को टलने से रोक दिया। टीम ने कमर में देशी कट्टा खोंसकर संदिग्ध रूप से घूम रहे एक बदमाश को पकड़ लिया।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने थानाक्षेत्र स्थित एक होटल के पास दबिश दी और मौके से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस यह जानने में जुटी है कि वह हथियार कहां से लाया और उसका उद्देश्य क्या था।
घटना को गंभीरता से लेते हुए घमापुर थाने में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस कार्रवाई में एएसआई संतोष पांडे, प्रधान आरक्षक जेपी तिवारी, आनंद तिवारी, आशुतोष बागड़ी और अरविंद श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही।