दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर/ Jabalpur । कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में आज जबलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना को ज्ञापन सौंपा।
“राजनीतिक प्रतिशोध के तहत विपक्ष को दबाने की साजिश”, कांग्रेस का आरोप
यह ज्ञापन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सौंपा गया, जिसमें कांग्रेस ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा की जा रही ईडी जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग का विरोध दर्ज किया। कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने कहा कि यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध का उदाहरण है, और इससे देश के लोकतंत्र की आत्मा को गहरी चोट पहुंच रही। सौरभ नाटी शर्मा ने सोनिया गांधी व राहुल गांधी के विरुद्ध नेशनल हेराल्ड मामले में की गई कार्रवाई को दुर्भावनापूर्ण बताया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि गांधी-नेहरू परिवार, जिसने देश के लिए बलिदान दिए, उसे बार-बार बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की कि इस पूरे प्रकरण पर वे स्वतः संज्ञान लें और निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग को समर्थन दें।
प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस नेता अलोक मिश्रा व उनके साथियों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
उन्होंने संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए राष्ट्रपति से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है।
इस अवसर पर विधायक लखन घनघोरिया, आलोक मिश्रा, रमेश चौधरी, वीरेन्द्र चौबे, दिनेश यादव, पार्षद अमरीष मिश्रा, पं. अतुल बाजपेयी, अनुराग जैन गढ़वाल, सतीष तिवारी, गुड्डू चौबे, अयोध्या तिवारी, संतोष दुबे पंडा, वकील अंसारी, याकूब अंसारी, गुड्डू नबी, रवीन्द्र गौतम, पंकज पांडे, राकेश सैनी, पंकज पटैल, अजय रावत, सनी जैन, सिद्धांत जैन, बाबा तिवारी, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विजय रजक, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश यादव, कौशल्या गौंटिया, इंदिरा पाठक तिवारी, बलविंदर मान, अनुभा शर्मा, पूजा सिंह, मिनाक्षी स्वामी, रुकमणि गोंटिया, राजा पांडे, कमल दीक्षित, पप्पू वसीम, बंटी गुप्ता, अनुज श्रीवास्त, आसिफ कुरैशी, आरिफ बेग, हुकुमचंद जैन, पूनम सोनकर, रिंकू तिवारी, जग्गू रांझी सहित अनेक कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।