दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर/Jabalpur। जिले में फर्जीवाड़े के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए आज गुरुवार को बिलहरी क्षेत्र स्थित 'सुलखिया हॉस्पिटल' को सील कर दिया। यह हॉस्पिटल बिना किसी वैध अनुमति और रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा था और यहां आयुर्वेद पद्धति की डिग्री रखने वाला डॉक्टर एलोपैथिक इलाज कर रहा था। रांझी एसडीएम आरएस मरावी ने गरुड़ दल के साथ मिलकर छापा मारा, जहां कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।
बिना रजिस्ट्रेशन, एलोपैथिक इलाज
अस्पताल में डॉक्टर दिव्यांश सुलखिया एलोपैथिक पद्धति से मरीजों का इलाज कर रहे थे, जबकि पूछताछ में उन्होंने केवल BAMS (बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी) की डिग्री होना बताया। एलोपैथी की कोई योग्यता न होते हुए भी वे लगातार मरीजों को एलोपैथिक दवाइयां दे रहे थे। जब टीम ने अस्पताल से जुड़े दस्तावेज मांगे, तो न तो रजिस्ट्रेशन दिखाया गया और न ही संचालन की अनुमति पत्र।
हॉस्पिटल में मिल रहे थे भर्ती मरीज
छापे के दौरान अस्पताल में 10 बेड, नर्सिंग स्टाफ और इलाजरत मरीज मिले। मरीजों ने बताया कि वे कई दिनों से यहां इलाज करवा रहे थे, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि डॉक्टर एलोपैथी के लिए अधिकृत नहीं हैं। एक मरीज ने जानकारी दी कि प्रतिदिन 20 से 25 मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं, जिनमें से कुछ को भर्ती भी किया जाता है।
साक्ष्य जब्त, डॉक्टर नहीं दे सके जवाब
जांच के दौरान अस्पताल के अंदर डॉक्टर का केबिन, दवाइयों के पैकेट, भर्ती रजिस्टर, दवाइयों की पर्चियां और स्टाफ की मौजूदगी से स्पष्ट हुआ कि पूरा अस्पताल व्यवस्थित रूप से चल रहा था। गरुड़ दल ने मौके से एलोपैथिक दवाइयों के कई पैकेट जब्त किए हैं। पूछताछ में डॉक्टर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया।
SDM ने की पुलिस में शिकायत, अस्पताल सील
एसडीएम आरएस मरावी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गोरा बाजार थाने में डॉक्टर दिव्यांश सुलखिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और तत्काल प्रभाव से अस्पताल को सील कर दिया गया।
कलेक्टर के निर्देश पर चल रही मुहिम
एसडीएम मरावी ने जानकारी दी कि कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना के निर्देश पर जिले में बिना रजिस्ट्रेशन, बिना मान्यता प्राप्त डिग्री के संचालित अस्पतालों और क्लीनिकों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति मरीजों की जान से खिलवाड़ करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।