Jabalpur News: सिविक सेंटर में आचार-पापड़ की दुकान में भीषण आग


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर / Jabalpur।
शहर के मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र सिविक सेंटर में देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक आचार-पापड़ की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में दुकान का सारा सामान—फर्नीचर, फ्रीजर, माल और ड्रायफ्रूट जलकर खाक हो गया। अनुमान है कि इस हादसे में चार से पांच लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है।

कैसे हुआ हादसा?

बनारसी प्रतिष्ठान के संचालक अमित चौरसिया के अनुसार, उनकी दुकान कल दिनभर बंद थी, लेकिन वे रात करीब 11 बजे तक सिविक सेंटर परिसर में ही मौजूद थे। रात करीब 1 बजे पास की दुकान में काम करने वाले कुछ लड़कों ने उन्हें कॉल कर आग लगने की सूचना दी।

रात का सन्नाटा, अचानक भगदड़

आग की खबर मिलते ही अमित चौरसिया तुरंत मौके पर पहुंचे। तब तक फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच चुकी थी और आग बुझाने में जुटी थी। गनीमत यह रही कि फायर ब्रिगेड का कार्यालय महज कुछ ही मीटर की दूरी पर था, जिससे टीम महज दो से तीन मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गई और आग को फैलने से पहले ही नियंत्रित कर लिया गया।

भयभीत हुए आसपास के दुकानदार

दुकान के अगल-बगल स्थित अन्य दुकानों में रात को काम करने वाले युवक भी इस अचानक फैली आग से घबरा गए। क्योंकि अधिकांश लड़के दुकान के ऊपर ही रहते हैं, इसलिए उन्होंने तत्परता से अपने-अपने मालिकों को सूचना दी और फायर ब्रिगेड को बुलाया। यदि फायर ब्रिगेड कुछ मिनट भी देरी से आती, तो आग आसपास की दुकानों को भी चपेट में ले सकती थी।

फर्नीचर से लेकर फ्रीजर तक सब स्वाहा

प्रत्यक्षदर्शियों और दुकानदार के अनुसार, आग से दुकान में रखा सारा कीमती सामान पूरी तरह से जल चुका था। आचार, पापड़, बड़ी और ड्रायफ्रूट के अलावा दुकान का फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे फ्रीजर और रैक भी पूरी तरह खाक हो गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post