दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर/Jabalpur। क्राइम ब्रांच और माढोताल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पोड़ी स्थित एक खाली मकान में चल रहे जुए के फड़ पर छापा मारकर सात जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस ने मौके से कुल 1 लाख 70 हजार 500 रुपये नकद, ताश की गड्डी और दो कारें जब्त की हैं।
क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पोड़ी, भारिया गौंटिया स्थित एक खाली मकान में कुछ लोग ताश के पत्तों पर पैसे की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके मार्गदर्शन में पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी।
छापे के दौरान मकान के बाहर एक टोयोटा इनोवा (क्रमांक MP 49 Z 6723) और एक हुंडई I-20 कार (क्रमांक MP 20 CB 6230) खड़ी मिलीं। घर के अंदर कुल आठ लोग जुआ खेलते मिले, जिनमें से एक आरोपी भागने में सफल हो गया। शेष सात जुआरियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में शुभम असाटी (30) निवासी चांदनी चौक इन्द्राना थाना मझौली, नरेन्द्र कुमार गुप्ता (40) निवासी ग्राम चनगंवा थाना मझौली, सतीश जैन (40) निवासी साउथ मिलौनीगंज थाना गोहलपुर, मनोज महेरे (51) निवासी ग्राम पौड़ी थाना माढोताल, रूपेश सोनी (38) निवासी सुनरहाई चौक सराफा बाजार थाना कोतवाली, सतेंद्र कुमार रजक (44) निवासी केवलारी हाल-प्रेमनगर थाना गढ़ा और राजकुमार असाटी (55) निवासी वासु डेयरी के पास SBI कॉलोनी थाना विजयनगर शामिल हैं। फरार आरोपी की पहचान बृजेन्द्र कोरी उर्फ डेम निवासी करेली, नरसिंहपुर के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके से 1 लाख 70 हजार 500 रुपये, 52 ताश की पत्तियां और दोनों कारें जब्त करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ थाना माढोताल में धारा 3/4, 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।