Jabalpur News : कार पर ‘PRESS’ लिखकर ढोई जा रही थी लाखो की अवैध शराब



दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर / Jabalpur
। गोरखपुर थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 'प्रेस' लिखी एक कार से करीब तीन लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। कार में रखी शराब कटनी से जबलपुर लाई गई थी। इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ा गया है और उन्हें गोरखपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है, जहां उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने गोरखपुर क्षेत्र में घेराबंदी कर मारुति स्विफ्ट कार (क्रमांक MP20 CF 1893) को रोका। कार में आगे बैठे दो व्यक्तियों की पहचान बाबा सोनकर और अतुल पटेल के रूप में हुई है। कार की पिछली सीटों पर शराब की कई पेटियां भरी हुई थीं, जिनमें बैगपाइपर, 8 पीएम, आरसी, ओसी और ओल्ड मंक जैसे ब्रांड शामिल थे। पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख रुपए बताई जा रही है।

फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि ये शराब कहां सप्लाई की जानी थी और इसके पीछे कौन-कौन से अन्य लोग शामिल हैं।

सख्त निगरानी और तस्करों की धरपकड़ में जुटी पुलिस

शहर में लगातार बढ़ रहे अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें सतर्क हैं। इस तरह की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post