Jabalpur News: आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलते दो सटोरिये रंगे हाथ गिरफ्तार मोबाइल और नगदी जप्त


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
आईपीएल सीजन के दौरान सट्टा कारोबार पर शिकंजा कसने की कार्यवाही में गोरखपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलते हुए दो सटोरियों को रंगे हाथ दबोच लिया। मौके से 7,700 रुपये नगद और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत जिले भर में सट्टा कारोबार पर सतर्कता बढ़ाई गई है। इसी क्रम में गोरखपुर थाना पुलिस की टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई।

थाने को 15 अप्रैल को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि छोटी लाइन फाटक के पास दो व्यक्ति मोबाइल से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने दबिश दी और मौके से दो युवकों को पकड़ लिया।

पूछताछ में उनकी पहचान प्रवीण बिरहा (33 वर्ष), निवासी लालमाटी द्वारका नगर झंडा चौक थाना घमापुर और जय कुमार केशवानी (27 वर्ष), निवासी राजुल टाउनशिप बिलहरी थाना गोराबाजार के रूप में हुई। तलाशी में पाया गया कि प्रवीण अपने ओप्पो मोबाइल से ‘777 Grand Exchange’ व ‘All Panel Exchange’ साइट के माध्यम से, जबकि जय कुमार अपने रियलमी मोबाइल से ‘777 Grand Exchange’ के जरिए कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे।

गोरखपुर थाना पुलिस ने प्रवीण से 3,600 रुपये नकद व मोबाइल तथा जय कुमार से 4,100 रुपये नकद व मोबाइल जब्त कर सट्टा एक्ट की धारा 4-क के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post