Jabalpur News: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 9 थाना प्रभारियों के तबादले

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा शहर के विभिन्न थानों में तैनात 9 थाना प्रभारियों के तबादले किए गए। लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे पुलिस अधिकारियों को इधर-उधर करते हुए नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।


नई पदस्थापना में प्रमुख बदलाव इस प्रकार हैं –

रीतेश पांडे को लार्डगंज थाना प्रभारी बनाया गया है।

हरिकिशन आटनेरे को मदन महल थाने की कमान सौंपी गई है।

प्रवीण सिंह धुर्वे, जो मदन महल के प्रभारी थे, अब शहपुरा थाना संभालेंगे।

जितेन्द्र सिंह पाटकर को पनागर थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

प्रवीण कुमरे को अधारताल थाना संभालेंगे।

राजकुमार खटीक को बेलबाग थाना सौंपा गया है।

सुभाष बघेल को ग्वारीघाट थाना प्रभारी बनाया गया है।

संगीता सिंह, जो अब तक थाना ग्वारीघाट में थीं, अब सिविल लाइन थाना संभालेंगी।

नेहरू खंडाते, जो सिविल लाइन के प्रभारी थे, को पुलिस लाइन भेजा गया है।  

जबलपुर में थाना प्रभारियों के तबादलों पर संशोधन, सुबह के आदेश दोपहर में बदल दिए


यहाँ पढ़े नया संशोधित आदेश



Post a Comment

Previous Post Next Post