Jabalpur News: नशे में सड़क पर सोया शराबी बना, राहगीरों की मुसीबत

कुचबंधिया मोहल्ले में कच्ची शराब का कारोबार बे रोक-टोक जारी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर/Jabalpur। घमापुर थाना क्षेत्र के शीतलामाई इलाके में शराबियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात कुचबंधिया मोहल्ले के सामने एक शराबी ने नशे में ऐसा उत्पात मचाया कि राहगीरों की हालत खराब हो गई। नशे में धुत युवक सड़क के बीचोंबीच घंटों तक लेटा रहा, जिससे आने-जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

राहगीर रहे परेशान, यातायात रहा बाधित

सड़क पर लेटे शराबी के कारण बस, ऑटो, कार और अन्य वाहनों को निकलने में मशक्कत करनी पड़ी। लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की, मगर वह टस से मस नहीं हुआ।

गाली-गलौच कर मचाया हंगामा, लोग देखते रहे तमाशा

नशे में युवक लगातार गाली-गलौच करता रहा और जोर-जोर से चिल्लाता रहा, लेकिन किसी ने उसे रोकने या समझाने की हिम्मत नहीं दिखाई। अधिकांश लोग केवल तमाशा देखते रहे।

कुचबंधिया में खुलेआम बिक रही कच्ची शराब

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुचबंधिया मोहल्ला कच्ची शराब के लिए कुख्यात हो चुका है। यहां हर शाम नशेड़ी जुटते हैं। वर्षों से चल रहे इस अवैध कारोबार की जानकारी पुलिस और आबकारी विभाग को होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती।

कुछ वर्ष पूर्व पुलिस ने यहां छापा मारकर भारी मात्रा में लाहन, कच्ची शराब और हाथ भट्टी जब्त की थी, लेकिन वह भी सिर्फ एक दिखावा बनकर रह गया।

पुलिस क्वॉर्टर के पास ही शराब का अड्डा, फिर भी चुप्पी

विडम्बना यह है कि इस इलाके से सटे पुलिस क्वॉर्टर में कई पुलिसकर्मी रहते हैं, मगर किसी ने अब तक इस अवैध कारोबार के खिलाफ आवाज नहीं उठाई।

"अब तो कुछ कीजिए" : स्थानीय निवासी 

स्थानीय निवासियों का कहना है कि कच्ची शराब की दुर्गंध और शराबियों की हरकतों से उनका जीना दूभर हो गया है। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि क्षेत्र को इस नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post