Jabalpur News : घरेलू गैस से अवैध रिफलिंग का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

 


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर /Jabalpur : पनागर थाना क्षेत्र में पुलिस ने घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में अवैध रूप से गैस रिफलिंग करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 घरेलू गैस सिलेंडर, 2 इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 2 गैस रिफलिंग मशीनें, एक आटो और ₹7,850 नगद जब्त किए हैं।

पनागर थाना प्रभारी ने बताया कि दिनांक 15 अप्रैल 2025 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि राहुल चौधरी, निवासी श्रीराम कॉलोनी अधारताल, परियट क्षेत्र के उर्दुआ मोड़ के पास घरेलू गैस सिलेंडरों से एक आटो में गैस भर रहा है।

पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी, जहां राहुल चौधरी गैस भरते हुए और एक ऑटो चालक राजेन्द्र श्रीवास्तव, निवासी पटेल नगर सुहागी, गैस भरवाते हुए पकड़ा गया। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में राहुल ने बताया कि वह राजेन्द्र चौधरी उर्फ पप्पू, निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अधारताल के कहने पर ₹500 प्रतिदिन की मजदूरी में गैस भर रहा था। इसके बाद पुलिस ने राजेन्द्र चौधरी उर्फ पप्पू को भी परियट से गिरफ्तार कर लिया। उसने भी आरोप स्वीकार कर लिया है।

तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 287, 49 बीएनएस एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 (EC Act) के तहत केस दर्ज किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post