Jabalpur News: पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कर 'मातृशक्ति महिला मंडल' ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर /Jabalpur : 
ग्रीष्म ऋतु की शुरुआत के साथ ही जहां तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं पक्षियों के लिए पानी की समस्या भी गहराती जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए मातृशक्ति महिला मंडल,  जबलपुर द्वारा एक सराहनीय पहल की गई।

गुरुवार को महिला मंडल की टीम ने टेलीग्राफ क्वाटर, दया नगर, कमला नेहरू नगर, रानीताल तालाब के किनारे, भूलन, बसहा गांव जैसे क्षेत्रों में घूम-घूमकर पक्षियों के लिए पानी के सकोरे (मिट्टी के बर्तन) रखे और स्थानीय जनमानस को भी यह संदेश दिया कि वे अपने घरों में भी इसी तरह पक्षियों के लिए पानी रखें।

इस अभियान का उद्देश्य केवल पक्षियों को राहत देना नहीं था, बल्कि नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण और जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशील बनाने का संदेश भी देना था।

इस अवसर पर सुनिता पटेल, मंजू वर्मा, सीमा गुप्ता, रेखा विश्वकर्मा, निशा घोष, रामकली, रुक्मणी, माया, आशा, रश्मि, नीता, नमिता सहित मंडल की कई महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सहयोग किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post