दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर /Jabalpur। शहर के नये मोहल्ला क्षेत्र में स्थित एक लाॅज से पुलिस ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर रांझी थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गोकलपुर निवासी असलम खान ने रांझी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ घुटनों के दर्द की दवा बेचने के नाम पर 45 हजार रुपए की ठगी की गई है। जांच में पता चला कि आरोपित युवक कैपिटल लाॅज, नये मोहल्ला में रुके हुए हैं।
पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर दो युवकों को हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान और भी युवकों के लाॅज में संदिग्ध हालत में मिलने की बात सामने आई है, जो सभी पश्चिम बंगाल से हैं।
Tags
jabalpur