Jabalpur News :जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा, 12 जुआरी गिरफ्तार


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर /Jabalpur : शहर में अवैध जुआ गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आनंद कॉलोनी स्थित एक मकान पर छापा मारा। इस कार्रवाई में 12 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया और उनसे ₹57,300 नगद, ताश की गड्डी और एक क्यूआर कोड जब्त किया गया।

कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि क्राइम ब्रांच को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि आनंद कॉलोनी में गुड्डा जैन के मकान में सुशील कुमार कोल उफ्र शूटर नाल काटकर जुआ खिलवा रहा है। जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिनके निर्देशन में संयुक्त टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई की गई।

टीम ने आनंद कॉलोनी में स्थित मकान में दबिश दी, जहां कुछ लोग ताश के पत्तों पर दांव लगाकर अवैध रूप से जुआ खेलते पाए गए। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी 12 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि जुआ खिलाने वाला मुख्य संचालक मौके से फरार हो गया ।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विवेक उर्फ गोलू पटैल (निवासी रानीताल), राजेश साहू (निवासी यादव कॉलोनी, जयनगर), आशीष पासी (निवासी पासी मोहल्ला, सदर), आकाश यादव (निवासी कछपुरा मालगोदाम), शैंकी पटैल (निवासी यादव कॉलोनी, लेबर चौक), सुवेंद्र जायसवाल (निवासी साई कॉलोनी, दीनदयाल चौक, माढ़ोताल), सूरज पासी (निवासी रानीताल गेट नंबर 1 के पास), दुर्गेश उर्फ मोनू रजक (निवासी नरघैया), अनुज ठाकुर (निवासी छोटा फुहारा, दमोह नाका), रिंकू गुप्ता (निवासी घड़ी चौक, विजयनगर), बालचंद जैन (निवासी जैन मंदिर के पास, हनुमानताल) और राहुल झारिया (निवासी संजय नगर, यादव कॉलोनी) शामिल हैं।

जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एक क्यूआर कोर्ड तथा 57 हजार 300 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध थाना माढोताल में धारा 3/4, 13 जुआ एक्ट तथा 49 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गयी।  



Post a Comment

Previous Post Next Post