Jabalpur News : धर्म की राजनीति से गरमाया जबलपुर: राघव देवाचार्य के सम्मान में कल सनातनियों का प्रदर्शन, प्रशासन सतर्क


 दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर / Jabalpur। शहर में बीते कुछ दिनों से धर्म आधारित धरना-प्रदर्शनों की बाढ़ आ गई है, जिससे प्रशासन और पुलिस दोनों की नींद उड़ी हुई है। मुस्लिम समाज के वक्फ प्रकरण, जैन समाज पर टिप्पणी के विरोध के बाद अब हिंदू संगठनों की बारी है। 18 अप्रैल को सकल सनातन समाज जगतगुरु राघव देवाचार्य के सम्मान और सनातन धर्म की रक्षा के लिए सड़क पर उतरने जा रहा है।

प्रदर्शनकारी प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं कि सोशल मीडिया पर राघव देवाचार्य को दी गई धमकी पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसी के विरोध में यह धर्म-आंदोलन किया जा रहा है। बताया गया है कि राघव देवाचार्य ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर सुरक्षा और फालो गार्ड की मांग की थी, लेकिन कोई ठोस कदम न उठाए जाने से वे नाराज हैं।

अंबेडकर चौक से निकलेगी पदयात्रा, एसपी कार्यालय का होगा घेराव

प्रदर्शनकारियों ने जानकारी दी है कि 18 अप्रैल को शाम 5 बजे अंबेडकर चौक से एक विशाल पदयात्रा निकाली जाएगी जो एसपी कार्यालय तक पहुंचेगी। वहां ज्ञापन सौंपा जाएगा और कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।

प्रदर्शन का उद्देश्य प्रशासन को यह संदेश देना है कि सनातन धर्म और धर्मगुरुओं के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। आयोजकों ने अपील की है कि सभी धर्मप्रेमी इस आंदोलन में सहभागी बनें और "सनातन की विजय" के इस पवित्र अभियान को सफल बनाएं।

प्रशासन अलर्ट मोड पर

लगातार हो रहे धार्मिक प्रदर्शनों को देखते हुए प्रशासन अब अलर्ट मोड में है। संभावित भीड़, जाम और कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा।

संवेदनशील माहौल में संयम जरूरी

शहर का माहौल इन दिनों संवेदनशील बना हुआ है। ऐसे में सभी समुदायों से संयम और समझदारी की अपेक्षा है, ताकि जबलपुर की गंगा-जमुनी तहजीब पर कोई आंच न आए।

Post a Comment

Previous Post Next Post