Jabalpur News : टूट गई टाइटेनियम प्लेट: मरीज ने अस्पताल और डॉक्टरों पर की कार्रवाई की मांग


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर/Jabalpur
। राइट टाउन स्थित पीजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज कराने के बाद अब एक मरीज ने अस्पताल और डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामला कन्हैया तिवारी का है, जिनके पैर में कुछ माह पहले फ्रैक्चर होने के बाद टाइटेनियम की प्लेट लगाई गई थी, जो अब टूट गई है।


कन्हैया तिवारी ने इस मामले में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कलेक्टर के नाम एसडीएम ऋषभ जैन को शिकायत सौंपी है। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल में नौसिखिए डॉक्टरों द्वारा गुणवत्ताहीन टाइटेनियम प्लेट लगाई गई, जिससे अब उन्हें भारी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है।


कन्हैया तिवारी ने बताया कि उनका इलाज डॉ. अभिजीत मुखर्जी और डॉ. विनोद जैन द्वारा किया गया था। अब वे अधिकारियों के चक्कर लगाकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान यह शिकायत पत्र सौंपते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।


इस दौरान सतीश जाटव, सुमित यादव, पप्पू राव, वीरेन्द्र साहू सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post