Jabalpur news : जबलपुर को जल्द मिलेगा अत्याधुनिक इनडोर स्टेडियम —केबिनेट मंत्री राकेश सिंह के प्रयास लाए रंग




दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर 
/Jabalpur । खेलप्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है — जबलपुर को शीघ्र ही एक अत्याधुनिक इनडोर स्टेडियम मिलने जा रहा है। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के रामपुर क्षेत्र में इसके लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। यह परियोजना जबलपुर के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।


इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की नींव रखने में सांसद रहते  श्री राकेश सिंह की अग्रणी भूमिका रही है अब वे उसी क्षेत्र से विधायक  केबिनेट मंत्री हैं  । उनके प्रयासों और सतत् संकल्प के चलते नगर को यह बहुप्रतीक्षित सौगात मिलने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कुश्ती, जिमनास्टिक सहित अन्य कई इनडोर खेलों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए यह स्टेडियम एक आदर्श केंद्र बनेगा। इसके साथ ही स्थानीय प्रतिभाओं को उभरने का एक मंच मिलेगा, जो अब तक संसाधनों के अभाव में सीमित रह जाते थे।

नगर निगम, खेल विभाग और सांसद कार्यालय के बीच समन्वय से इस परियोजना को शीघ्र धरातल पर उतारने की दिशा में कार्य शुरू हो चुका है। नागरिकों में इस पहल को लेकर उत्साह है, और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वर्षों में जबलपुर खेलों के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post