Jabalpur News: बूढ़ी खेरमाई का जवारा विसर्जन आज, थ्री लेयर सुरक्षा के बीच निकलेगी भव्य शोभायात्रा

File Photo
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर की आस्था का प्रतीक बूढ़ी खेरमाई माता की जवारा विसर्जन शोभायात्रा आज शाम को परंपरागत मार्ग से भव्य रूप से निकाली जाएगी। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के तहत चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा।

शोभायात्रा में महिलाएं, पुरुष और बच्चे आस्था से लबरेज होकर जवारे सिर पर रखकर चलेंगे, वहीं सैकड़ों भक्त बाना धारण कर बैंड-बाजों के साथ देवी मां की आराधना करेंगे।

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी वायरल होने से माहौल तनावपूर्ण हो गया है। हनुमानताल थाना क्षेत्र के इस मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और साइबर सेल जांच में जुटी है। बताया गया कि टिप्पणी इंस्टाग्राम की एक रील पर की गई थी, जिसे लेकर हिंदू संगठनों ने सराफा चौक पर प्रदर्शन किया है।

पुलिस-प्रशासन सख्त मूड में है और माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। शोभायात्रा मार्ग और तालाबों के घाटों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

यह रहेगा शोभायात्रा मार्ग:

बूढ़ी खेरमाई मंदिर से मछली मार्केट, सूजी मोहल्ला, छोटा फुहारा, मन्नूलाल अस्पताल, पांडे चौक, गल्ला मंडी, खोवा मंडी, कमानिया गेट, सराफा चौक, मिलौनीगंज होते हुए हनुमानताल तालाब के विसर्जन घाट तक यात्रा जाएगी।

संदिग्धों पर रहेगी कड़ी नजर

पुलिस की टीमें शोभायात्रा के आगे-पीछे और बीच में तैनात रहेंगी, जबकि हाईराइज बिल्डिंगों पर plain-cloth पुलिसकर्मी तैनात कर सूचना संकलन का जिम्मा सौंपा गया है। प्रशासन ने साफ किया है कि कोई भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post