Jabalpur Breaking News: जॉय स्कूल संचालक अखिलेश मेंबन हुआ फरार , पुलिस ने घर सहित कई ठिकानो में दी दबिश ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जॉय स्कूल संचालक अखिलेश मेंबन की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को अखिलेश मेंबन द्वारा व्हाट्सएप पर एक स्टेटस लगाया गया, जिसमें भगवान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इस स्टेटस के वायरल होने के बाद शहर में आक्रोश फैल गया था  और हिंदू संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। गुस्साए संगठनों ने मंगलवार को जबलपुर स्थित जॉय स्कूल में तोड़फोड़ की, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

विवादित व्हाट्सएप स्टेटस 
इस पूरे मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने थाना विजयनगर में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अखिलेश मेंबन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 और 353 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, इस तरह की टिप्पणियों से सामाजिक सद्भाव बिगड़ सकता है, इसलिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आज सुबह जब पुलिस ने अखिलेश मेंबन के घर और जॉय स्कूल में दबिश दी, तो वह वहां नहीं मिले। पुलिस अब उनकी तलाश में जुट गई है और विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि अखिलेश मेंबन को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।


Post a Comment

Previous Post Next Post