दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गत दिवस लगभग 11-30 बजे लार्डगंज थाना क्षेत्र में आगा चौक के समीप उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक अपनी स्कूटी (जुपिटर) से एक महिला को टक्कर मार कर तेज रफ्तार में भगाकर भागने की कोशिश करने लगा। कुछ युवकों द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया, तो खुद को फंसता देख वह स्कूटी को नाले में फेंककर मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 100 डायल पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्कूटी को नाले से बाहर निकलवाया और जब उसकी डिक्की खोली गई, तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। डिक्की में बड़ी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद हुए, जिससे साफ हो गया कि यह युवक या तो खुद नाश करता है या नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त है।
दैनिक सांध्य बंधु के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, श्याम बैंड गली में रहने वाला पिम्मू लाला नामक युवक ये जुपिटर गाड़ी चला रहा था जो की लार्डगंज थाने का पुराना निगरानीशुदा बदमाश है कई दिनों से इसे उजारपुरवा के आसपास बस्ती में देखा जा रहा है। पुलिस ने जुपिटर की डिग्गी की तलाशी ली, जिसमें एक सफेद थैली में 11 नग एविल (फेनिरामाइन मैलेट) इंजेक्शन और 11 नग बुप्रेनॉरफिन एम्पुल पाए गए। सभी प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन जप्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।