दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हनुमानताल तालाब में जवारे विसर्जन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विधायक डॉ. अभिलाष पाण्डेय ने नगर निगम, पुलिस प्रशासन और धार्मिक ट्रस्टों के साथ बैठक कर विसर्जन की रूपरेखा तैयार की।
बैठक के दौरान विधायक डॉ. अभिलाष पाण्डेय ने स्पष्ट किया कि जवारे अपने पारंपरिक तरीके से हनुमानताल में ही विसर्जित होंगे। इसके लिए प्रशासन ने तीन अलग-अलग स्थानों पर कुंड तैयार किए हैं, जिनमें नर्मदा और गंगा जल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा, "हमारी सनातनी परंपराएं और मान्यताएं सर्वोपरि हैं, इन्हें अक्षरशः निभाया जाएगा।"
आगे विधायक पाण्डेय ने कहा कि हनुमानताल जबलपुर की ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहर है, जिसका विकास और उन्नयन कार्य जारी है। आने वाले समय में यह स्थान और भी अधिक आकर्षक और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक होगा।
बैठक में मंडल अध्यक्ष राहुल रजक, सीएसपी सुनील नेमा, थाना प्रभारी धीरज राज, एसडीएम संजय मिश्रा, धार्मिक ट्रस्टों के पदाधिकारी और पार्षद उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर विसर्जन कार्यक्रम को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने पर सहमति जताई।