दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना हनुमानताल क्षेत्र में बीती रात एक ई-रिक्शा चालक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। नवाम्बे स्कूल के पास कटरा अधारताल निवासी 24 वर्षीय शहराज खान ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह ई-रिक्शा चलाता है। सोमवार रात करीब 9:30 बजे वह मोहरिया मरघटाई के पास पहुँचा, जहाँ फहीम नामक युवक मिला।
शहराज के अनुसार, फहीम ने शराब पीने की बात कही, लेकिन शहराज ने मना कर दिया। इसके बाद फहीम ने शराब के लिए 900 रुपये मांगने लगा और इंकार करने पर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर फहीम ने चाकू से हमला कर शहराज की जांघ में गंभीर चोट पहुँचा दी और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।
शहराज की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी फहीम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296, 119(1), 351(2) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।