Jabalpur News: महाराष्ट्र हाई स्कूल के सामने वन रक्षक पर चाकू से हमला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना लार्डगंज क्षेत्र में देर रात एक सनसनीखेज वारदात में दो युवकों ने वन विभाग में पदस्थ वन रक्षक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। आरोपियों ने शराब पीने के लिए 500 रुपये की मांग की थी, जिसे इंकार करने पर उन्होंने यह जानलेवा हमला कर दिया।

पीड़ित आदित्य मिश्रा (30 वर्ष), निवासी लार्डगंज थाना के पीछे, वन विभाग के बरेला उत्पादन वन परिक्षेत्र में वन रक्षक के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने लार्डगंज थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वे तीन दिन की छुट्टी पर जबलपुर आए थे। बीती रात करीब 9:30 बजे वे रानीताल पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर मालवीय चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान महाराष्ट्र हाई स्कूल के सामने रुकने पर एक सुजुकी एक्सिस (क्रमांक MP 20 ZT ...) से आए दो युवकों ने उन्हें गालियां दीं और शराब के लिए 500 रुपये मांगने लगे।

जब आदित्य ने रुपये देने से मना किया, तो एक युवक ने उन्हें पकड़ लिया और दूसरे ने चाकू से कंधे के नीचे वार कर दिया। घायल करने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

लार्डगंज पुलिस ने आदित्य मिश्रा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post