Jabalpur News: बरगी में आज से झील महोत्सव का आगाज़; जल, थल और नभ में दिखेगा रोमांच का रंग, नर्मदा स्तुति से होगी शुरुआत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। महाकौशल क्षेत्र के जबलपुर और मंडला जिले पहली बार मिलकर एक भव्य झील महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत आज 5 अप्रैल से बरगी डेम पर हो रही है। यह आयोजन 20 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें पर्यटकों को एडवेंचर स्पोर्ट्स, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और स्वादिष्ट व्यंजनों का अनोखा संगम देखने मिलेगा।

बरगी में साहसिक खेलों का रोमांच

बरगी बांध की अथाह जलराशि में मोटर बोट, कयाकिंग, बनाना राइड जैसी जल गतिविधियों के साथ पैरामोटरिंग जैसे हवा में उड़ने वाले खेल भी शामिल हैं। सतपुड़ा स्पोर्ट्स क्लब के प्रशिक्षकों द्वारा सभी गतिविधियों का संचालन किया जाएगा, जिससे सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम रहेंगे।

पर्यटकों के लिए विशेष सुविधाएं

आयोजन स्थल पर पर्यटकों के ठहरने के लिए एसी टेंट लगाए गए हैं। फूड जोन के साथ-साथ स्थानीय उत्पादों के स्टॉल भी सजाए गए हैं। शाम को हर दिन संगीतमय प्रस्तुतियों की भी विशेष श्रृंखला रहेगी।

ऐसे पहुंचे झील महोत्सव

जबलपुर से गौर होते हुए समाधि रोड के रास्ते बरबटी गांव के समीप इस सुरम्य स्थल तक पहुँचा जा सकता है। यह स्थल प्राकृतिक सौंदर्य और रोमांच का अद्भुत संगम है, जो जबलपुर को पर्यटन के नक्शे पर और अधिक पहचान दिलाएगा।

उद्घाटन समारोह आज शाम 5 बजे

झील महोत्सव का शुभारंभ आज शाम 5 बजे लोक स्वास्थ्य मंत्री समपतिया उइके और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद, विधायक और जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post