दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र में एक मारपीट की घटना सामने आई है, जिसमें शरद यादव नामक व्यक्ति ने लस्सी बेचने वाले बसंत मालवीय से शराब के लिए पैसे मांगने पर हमला कर दिया। बसंत मालवीय (45) निवासी राजीवनगर चेरीताल, जो रोजाना बेलबाग में लस्सी का ठेला लगाता है, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी लस्सी बेचकर रात लगभग 00:30 बजे घर लौट रहा था। जब वह हरदौल मंदिर के पास पहुंचा, तब शरद यादव उससे लस्सी पिलाने के लिए बोला। बसंत ने जवाब दिया कि लस्सी खत्म हो गई है, इस पर शरद यादव ने शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। पैसे देने से मना करने पर शरद यादव गाली-गलौज करते हुए हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा।
शरद यादव ने एक ईंट का टुकड़ा उठाकर बसंत के कंधे पर मारा, जिससे उसे चोटें आईं। इसके बाद शरद यादव जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। कोतवाली पुलिस ने बसंत मालवीय की रिपोर्ट पर शरद यादव के खिलाफ धारा 119(1), 296, 115(2), 351(2) के तहत मामला दर्ज कर उसकी शुरू कर दी है।