दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कटंगी के अंतर्गत चौकी बेलखाडू क्षेत्र में एक शराब दुकान कर्मचारी के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना 14 अप्रैल 2025 को दोपहर लगभग 12:45 बजे हुई जब प्रमोद पटेल (52 वर्ष), निवासी बल्देवबाग शीतलपुर, शराब दुकान के पास खड़ा था। तभी बघौड़ी निवासी अंकित उर्फ मगूरा कोल वहां पहुंचा।
प्रमोद पटेल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि अंकित पहले से पहचान का है और शराब दुकान पर आता-जाता रहता है। आरोपी ने शराब और 500 रुपए की मांग की और इनकार करने पर गाली-गलौज करते हुए प्रमोद की शर्ट पकड़कर खींची और पेट व छाती में घूंसे व लात मारी। इसके बाद वह कुछ दूर भागा और लोहे का धारदार बका लेकर लौट आया, प्रमोद को जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने प्रमोद की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 119(1), 351(2) बीएनएस और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अंकित उर्फ मगूरा कोल (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बका भी जब्त किया गया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।