Gwalior News: डांस क्लास में हुई मोहब्बत, परिवार ने दी धमकी; प्रेमी जोड़े ने एसपी से मांगी सुरक्षा

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। प्यार की राह में मुश्किलें नई नहीं हैं, लेकिन जब परिवार ही दुश्मन बन जाए, तो हालात और कठिन हो जाते हैं। ग्वालियर में एक प्रेमी जोड़े ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। मंगलवार को युवक-युवती एसपी ऑफिस की जनसुनवाई में पहुंचे और अपनी आपबीती सुनाई। मुरार थाना क्षेत्र के प्रसादी नगर निवासी मनीष सिंह धानुक और हिमांशी राजपूत ने 24 मार्च को दिल्ली कोर्ट और आर्य समाज मंदिर में शादी की। उनके पास कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट भी मौजूद है।

हिमांशी ने बताया कि उसके परिवार वाले शादी से नाराज हैं और बार-बार पुलिस भेज रहे हैं। उसके पिता और अन्य परिजन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। ऐसे में दोनों डरे हुए हैं और पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने प्रेमी जोड़े की शिकायत को गंभीरता से लिया और सुरक्षा का आश्वासन दिया है। साथ ही थाना पुलिस को युवती के परिजनों को बुलाकर समझाने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post