दैनिक सांध्य बन्धु लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने हैं। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
मुंबई को इस मुकाबले में बड़ा झटका लगा है, टीम के सीनियर खिलाड़ी और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा चोट के चलते प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह टीम ने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव किया है। वहीं लखनऊ ने एम सिद्धार्थ की जगह आकाश दीप को मौका दिया है।
दोनों टीमों के बीच यह इस सीजन का पहला आमना-सामना है। दोनों ने अब तक 3-3 मुकाबले खेले हैं और एक-एक जीत हासिल की है। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी।
अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित की गैरमौजूदगी में क्या मुंबई टीम लखनऊ को उसी के होम ग्राउंड पर पटखनी दे पाती है या नहीं।