IPL 2025: लखनऊ ने चेन्नई को दिया 167 रन का लक्ष्य, जडेजा-पथिराना ने झटके 2-2 विकेट, पंत ने बनाए 63 रन

दैनिक सांध्य बन्धु लखनऊ। IPL 2025 के 30वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 167 रनों का लक्ष्य दिया है। मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

लखनऊ की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, लेकिन ऋषभ पंत ने 42 गेंदों में फिफ्टी पूरी करते हुए टीम को संभाला। पंत ने कुल 49 गेंदों पर 63 रन बनाए और 20वें ओवर में मथीश पथिराना की गेंद पर कैच आउट हुए। उनके अलावा मिशेल मार्श ने 30 रनों की उपयोगी पारी खेली।

चेन्नई की ओर से रवींद्र जडेजा और मथीश पथिराना सबसे सफल गेंदबाज रहे, दोनों ने 2-2 विकेट झटके। वहीं, एक बल्लेबाज रन आउट भी हुआ।

मुख्य झलकियां:

ऋषभ पंत: 63 रन (49 गेंद)

मिशेल मार्श: 30 रन

अब्दुल समद: 20 रन

रवींद्र जडेजा: 2 विकेट

मथीश पथिराना: 2 विकेट

अब देखना होगा कि चेन्नई सुपरकिंग्स इस लक्ष्य का पीछा कैसे करती है। मुकाबला रोमांचक मोड़ पर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post