दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शराब दुकान में काम करने वाले एक युवक से शराब पीने के लिए रुपए मांगने और विरोध करने पर मारपीट करने वाले आरोपी को अधारताल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, उमाशंकर गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह संजय नगर शराब दुकान में सेल्समेन के तौर पर काम करता है।
बीती शाम करीब 7 बजे, जब वह शराब दुकान के पास स्थित पान की दुकान पर खड़ा था, तभी एक युवक आकर उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। युवक ने गालियां देने से मना करने पर शराब पीने के लिए एक हजार रुपए मांगने शुरू कर दिए। रुपए देने से मना करने पर आरोपी ने उसे हाथ मुक्कों से मारपीट की, जिससे युवक को गंभीर चोटें आईं। आरोपी ने युवक को जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।