Jabalpur News: सांसद दुबे की अध्यक्षता में जिला समन्वय एवं निगरानी समिति 'दिशा' की बैठक संपन्‍न

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सांसद आशीष दुबे की अध्यक्षता में जिला समन्वय एवं निगरानी समिति 'दिशा' की बैठक कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान विधायक अशोक रोहाणी, नीरज सिंह ठाकुर, संतोष बरकड़े, डॉ. अभिलाष पांडे, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती आशा मुकेश गोटिया, जनपद अध्‍यक्ष सहित कलेक्टर दीपक सक्‍सेना, नगर निगम कमिश्नर श्रीमती प्रीति यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक गहलोत, एडीशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

 बैठक में शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। जिसमें मुख्य रुप से स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, पेयजल, नहर, बिजली, नगरीय विकास, यातायात प्रबंधन, सड़क व सीवर लाईन आदि विषयों की समीक्षा की गई। इसके पूर्व पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के पालन के संबंध में भी चर्चा की गई। 

 बैठक में सांसद दुबे ने विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा कर कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्‍वय तथा जनप्रतिनिधियों के तालमेल से विकासात्‍मक कार्य करें। जो भी समस्‍याऐं आती है, उनका उचित समाधान हो। उन्‍होंने शहर की यातायात व्‍यवस्‍था, सड़क व ड्रेनेज सिस्‍टम में सुधार, हेंडपम्‍पों की शिकायत के सा‍थ पेयजल से जुड़ी समस्‍याओं को दूर करने के साथ किसानों से जुड़ी समस्‍याओं के समाधान करने के लिए निर्देशित किया। उन्‍होंने कहा कि समस्‍याओं को लेकर अधिकारी, जनप्रतिनिधियों से लगातार पत्राचार करते रहें, फील्‍ड विजिट करते समय जनप्रतिनिधियों को अवगत करायें और जनता व समाज के लिए कार्य करें। समय-समय पर ग्राम सभाएं आयोजित करें तथा स्‍थानीय समस्‍याओं को स्‍थानीय स्‍तर पर निराकृत करें।

 बैठक के दौरान विधायक रोहाणी ने कहा कि प्राइवेट अस्‍पतालों में आयुष्‍मान कार्ड धारकों से पैसे लेने के संबंध में उचित कार्यवाही की जाये। नगरीय क्षेत्र में सीवर लाईन के नाम से बिना सूचना के लगातार सड़कों को खोदना पैसे की बरबादी है, इसके लिए पहले से प्‍लान करना चाहिए। साथ ही कहा कि खोदे गये सड़कों को पूर्व की भांति बनाना सुनिश्‍चित करें। उन्‍होंने कहा कि रांझी क्षेत्र में नर्मदा जल पहुंचाने की कार्यवाही तेजी से किया जाये। शहर की ट्राफिक सिस्‍टम को सुधारें। व्‍हीकल मोड़ से दर्शन तिराहा तथा गोराबाजार से बिलहरी तक के अतिक्रमण को भी हटायें। वहीं स्‍मार्ट मीटर से जुड़ी शिकायतों को तत्‍काल ठीक किया जाये। जर्जर खंबो को बदलने की कार्यवाही करने के साथ खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने की दिशा में प्रभावी कार्य किया जाये। 

 विधायक नीरज सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत खोदी गई सड़कों को गुणवत्‍ता के साथ ठीक करें। सड़क सुधार को लेकर अधिकारी जब फील्‍ड में जाते हैं तब जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करायें, ताकि उनकी की देख-रेख में गुणवत्‍तापूर्ण कार्य हो सके। उन्‍होंने कहा कि अक्‍सर एम्‍बुलेंस मरीज को प्राईवेट हॉस्‍पिटल में ही ले जाते हैं, इस दिशा में भी निगरानी रखी जाये। साथ ही कहा कि नियमित रूप से ग्राम सभायें आयोजित होती रहें, ताकि ग्राम विकास व ग्रामीण समस्‍याओं का निराकरण स्‍थानीय स्‍तर पर होता रहे। उन्‍होंने यह भी कहा कि जीवन की सुरक्षा सबसे महत्‍वपूर्ण है, अत: अंधमूक बाईपास व ऐसे खतरनाक जगहों पर जहां दुर्घटना की अधिक संभावना होती है, वहां सुधार किया जाये। 

विधायक बरकड़े ने कहा कि जर्जर शाला भवनों को बेहतर करने की दिशा में शीघ्र कार्यवाही करें। साथ ही किसानों व मवेशियों को पर्याप्‍त पानी सुनिश्चित हो इस दिशा में आवश्‍यक कदम उठायें। उन्‍होंने नरवाई प्रबंधन के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिये। 

 विधायक डॉ. पांडे ने कहा कि शहर की ट्राफिक व्‍यवस्‍था को सुधारना बहुत आवश्‍यक है और इस दिशा में प्रभावी कार्य करने की आवश्‍यकता है। उन्‍होंने कहा कि उखरी चौक में ट्राफिक सिग्‍नल लगायें जाये। विजय नगर तथा शहर के आस-पास बसें धूम मचा रहीं हैं, बसों को बाहर के मार्ग से बस स्‍टेंड भेजने की कार्ययोजना तैयार करें। उन्‍होंने कहा कि नगर निगम द्वारा शुद्ध पेयजल सुनिश्चित करें, क्‍योंकि ज्‍यादातर शिकायत शुद्ध पेयजल की उपलब्‍धता को लेकर आती है। 

बैठक में उन्‍होंने हनुमानताल में परिणाममूलक कार्य करने के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि राइट टाउन में एक विद्युत स्‍टेशन की आवश्‍यकता है, जिसे बनाना सुनिश्चित किया जाये। उन्‍होंने कहा कि जैन समाज का एक कीर्ति स्‍तम्‍भ बनना है, उस पर आवश्‍यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्‍होंने बैठक में विशेष रूप से कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम की दिशा में जिला प्रशासन प्रभावी कार्यवाही करें। साथ ही पिज्‍जा व बर्गर जैसे खाद्य पदार्थों से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया।

 बैठक में सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने विभागीय योजनाओं व प्रगति के बारे में बारी-बारी से प्रजेनटेशन दिया। बैठक में ज्‍यादातर स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, पेयजल, बिजली, सड़क व ड्रेनेज सुधार से संबंधित बातें प्रमुखता से हुई। कलेक्‍टर सक्‍सेना ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बैठक में उठाये गये विषयों को प्राथमिकता से लेकर कार्य करें। इस दिशा में लापरवाही न बरती जाये।

Post a Comment

Previous Post Next Post