MP News: गुस्से में लाल हुए मंत्री प्रहलाद पटेल, अधिकारियों को कहा 'नौटंकीबाज'

दैनिक सांध्य बन्धु शिवपुरी। ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे मंच पर अधिकारियों पर भड़कते नजर आ रहे हैं। गुरुवार को शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील के बैराड़ कस्बे में आयोजित जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम के दौरान मंत्री इतने नाराज़ हो गए कि कार्यक्रम स्थल छोड़कर बीच में ही चले गए।

अधिकारियों पर फूटा गुस्सा

कार्यक्रम के दौरान जब मंत्री को अधिकारियों की कार्यशैली और व्यवहार में खामी नजर आई, तो वे आपा खो बैठे। गुस्से में उन्होंने कहा—"तुम सब नौटंकी करने वाले लोग हो।" इसके बाद उन्होंने अपने ड्राइवर से कहा, "चलो," और कार्यक्रम अधूरा छोड़कर रवाना हो गए।

जनता में भी नाराजगी

मंत्री के इंतजार में घंटों बैठी जनता तब हैरान रह गई जब पता चला कि मंत्री कार्यक्रम छोड़कर जा चुके हैं। लोगों में इस बात को लेकर गहरी नाराजगी देखी गई कि जिनके लिए वे घंटों इंतजार कर रहे थे, उन्होंने कार्यक्रम में रुकना तक जरूरी नहीं समझा।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

इस घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रहलाद पटेल की नाराजगी और गुस्सा साफ तौर पर देखा जा सकता है। गाड़ी में बैठते समय भी उनका चेहरा तमतमाया हुआ नजर आया और वे अधिकारियों पर बार-बार तीखी टिप्पणी करते दिखे।

इस घटना के बाद एक बार फिर सरकारी कार्यक्रमों में व्यवस्था, अधिकारियों की कार्यप्रणाली और जनप्रतिनिधियों के व्यवहार को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। जनता अब जवाब चाहती है कि उनका प्रतिनिधि आखिर किससे नाराज होकर कार्यक्रम छोड़कर चला गया?

Post a Comment

Previous Post Next Post