दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग युवक से शराब के लिए पैसे मांगने पर मना करने पर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित सुमित गोंड़ (17 वर्ष), निवासी कांचीपुरम व्हीकल मई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती शाम लगभग 3:30 बजे वह सिद्धी विनायक कॉलोनी ग्राउंड के पास खड़ा था, तभी रोहित यादव वहां पहुंचा और शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा।
जब सुमित ने रुपये देने से इनकार किया तो रोहित ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने हाथ मुक्कों से मारपीट की और हाथ में पहने कड़े से चोट पहुंचाई। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया।
पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपी रोहित यादव के खिलाफ धारा 296, 119(1), 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।