दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित नवयुग कॉलेज में परीक्षा देने आए बीकॉम फाइनल ईयर के छात्रों के साथ एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। छात्र कुशाग्र गर्ग (उम्र 20 वर्ष), निवासी साउथ मिलौनीगंज दमोहनाका थाना गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती दोपहर लगभग 2:30 बजे वह फाउंडेशन परीक्षा देने कॉलेज पहुंचा था।
कॉलेज के मोटरसाइकिल स्टैंड पर अपनी एक्टिवा (क्रमांक MP 20 SP 5514) खड़ी कर वह अपनी सहपाठी कुमारी वैभव सोनी, आयुष पीपड़ा खटीक और पियूष सेन के साथ अंदर परीक्षा देने चला गया। सभी छात्रों ने अपने-अपने मोबाइल—वनप्लस, रेडमी, ओप्पो और रियलमी के साथ नकदी 3,000 रुपये—एक्टिवा की डिग्गी में रख दिए थे।
बीती शाम लगभग 4:30 बजे परीक्षा समाप्त होने के बाद जब वे वापस लौटे, तो देखा कि एक्टिवा की डिग्गी खुली हुई थी और उसमें रखे चारों मोबाइल फोन और नकदी गायब थे। छात्रों का कहना है कि कोई अज्ञात चोर डिग्गी खोलकर सामान चुरा ले गया है।
सिविल लाइन पुलिस ने कुशाग्र गर्ग की शिकायत पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।