News update: अब भी जनता के पास है 6,366 करोड़ रुपये के 2000 के नोट शेष: RBI

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली एजेंसी भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को घोषणा की कि 2000 रुपये के प्रचलन में रहे कुल नोटों में से 98.21% बैंकिंग प्रणाली में वापस आ चुके हैं। इसका मतलब है कि अब भी 6,366 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के नोट जनता के पास मौजूद हैं।

RBI ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोटों को चरणबद्ध तरीके से वापस लेने की घोषणा की थी। उस समय, प्रचलन में इन नोटों की कुल राशि 3.56 लाख करोड़ रुपये थी। लेकिन 31 मार्च 2025 तक यह राशि घटकर मात्र 6,366 करोड़ रुपये रह गई है, जो कि काफी प्रभावी वापसी दर को दर्शाती है।

2000 रुपये के नोट जमा या विनिमय करने की सुविधा

2000 रुपये के नोटों को जमा करने और बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर 2023 तक सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी। हालांकि, इस समयसीमा के बाद भी, लोग अब भी RBI के 19 निर्गम कार्यालयों में जाकर इन नोटों को अपने बैंक खातों में जमा कर सकते हैं।

9 अक्टूबर 2023 से RBI ने अपने निर्गम कार्यालयों में व्यक्तियों और संस्थानों से 2000 रुपये के नोट स्वीकार करने शुरू किए, ताकि जो लोग पहले इसे जमा नहीं कर पाए, वे आसानी से इसे अपने बैंक खातों में डाल सकें।

इसके अलावा, भारतीय डाक सेवा के माध्यम से देश के किसी भी डाकघर से RBI के निर्गम कार्यालयों तक 2000 रुपये के नोट भेजे जा सकते हैं, जिससे उन्हें बैंक खाते में जमा किया जा सके।

महत्वपूर्ण बात यह है कि 2000 रुपये के नोट अब भी वैध मुद्रा (लीगल टेंडर) बने हुए हैं और जब तक कोई नई घोषणा नहीं होती, वे लेन-देन के लिए उपयोग किए जा सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post