News Update: तीन बच्चों की मां को हुआ 12वीं के छात्र से प्यार, मंदिर में की तीसरी शादी

दैनिक सांध्य बन्धु अमरोहा (यूपी)। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक चौंकाने वाली प्रेम कहानी सामने आई है, जहां 26 वर्षीय तीन बच्चों की मां शबनम ने अपने पति को छोड़कर 17 वर्षीय 12वीं के छात्र शिवा से मंदिर में शादी रचा ली। इस शादी के बाद शबनम ने अपना नाम बदलकर 'शिवानी' रख लिया है।

जानकारी के मुताबिक, शबनम और शिवा की मुलाकात मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई थी, जो धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। आखिरकार दोनों ने 6 अप्रैल को मंदिर में शादी कर ली और सोशल मीडिया पर शादी का वीडियो भी शेयर किया।

शबनम की यह तीसरी शादी है। इससे पहले उसने 2016 में सैदनगली निवासी तौफीक से शादी की थी, जिससे उसे तीन बेटियां हैं। तौफीक शारीरिक रूप से कमजोर है और ई-रिक्शा चलाकर घर चलाता है। शबनम के प्रेम संबंधों का विरोध तौफीक ने किया, लेकिन पंचायत ने महिला को अपनी मर्जी से रहने की छूट दे दी।

शिवा ने एक वीडियो में बताया कि वह 12वीं का छात्र है और उसकी उम्र 17 साल 6 महीने है। छह महीने पहले दोनों के बीच प्यार शुरू हुआ और अब वे अपनी मर्जी से साथ रह रहे हैं। शिवा ने कहा कि वह शबनम की जिम्मेदारियों को समझता है और खुश रहना चाहता है।

शिवा के पिता दाताराम सिंह ने बेटे के फैसले को स्वीकार कर लिया है। वहीं, सीओ दीप कुमार पंत ने कहा कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post