Board Results: मई के पहले सप्ताह में आ सकता है MP बोर्ड रिजल्ट, 60% कॉपियों की हो चुकी जांच

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं। अब छात्र-छात्राएं बेसब्री से अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच रिजल्ट को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। बोर्ड के सचिव डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि प्रदेशभर में 52 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों की जांच तेजी से चल रही है और अब तक 60% कॉपियों की चेकिंग पूरी हो चुकी है। अनुमान है कि शेष मूल्यांकन कार्य 25 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू होगी और मई के पहले सप्ताह में परीक्षा परिणाम घोषित किए जा सकते हैं।

इस वर्ष 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से आयोजित की गई थीं। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक एक ही शिफ्ट में हुईं। परीक्षा में कुल 16,60,252 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिनमें 10वीं के 9,53,777 और 12वीं के 7,06,475 विद्यार्थी थे। राज्यभर में 3,887 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें भोपाल में 103 केंद्र शामिल रहे।

पिछले छह सालों से 12वीं में छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों से बेहतर रहा है। इस बार भी लड़कियों ने बाज़ी मारी है। रीवा की अंशिका मिश्रा ने मैथ्स-साइंस स्ट्रीम में 500 में से 493 अंक हासिल कर टॉप किया, जबकि विदिशा की मुस्कान दांगी ने कॉमर्स में 493 अंकों के साथ बाज़ी मारी। आर्ट्स स्ट्रीम में शाजापुर के जयंत यादव ने 487 अंक प्राप्त किए हैं।

अब छात्रों की नजर रिजल्ट पर टिकी है और उम्मीद की जा रही है कि मई के पहले सप्ताह में उन्हें अपनी मेहनत का फल मिलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post