दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 20 अप्रैल से 29 अप्रैल तक किया जाएगा। यह परीक्षा प्राथमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के चयन के लिए आयोजित की जा रही है। परीक्षा प्रदेश के 13 शहरों में होगी, जिसमें लगभग 70 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है।
परीक्षा का टाइम टेबल
परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा:
पहली शिफ्ट: सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक
दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक
विषयवार परीक्षा की शुरुआत इस तरह होगी:
सबसे पहले सेकेंडरी स्कूल शिक्षक - हिंदी विषय की परीक्षा
उसके बाद सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित, संस्कृत और अंग्रेज़ी विषयों की परीक्षाएं आयोजित होंगी।
एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र
परीक्षा भोपाल सहित कुल 13 शहरों में आयोजित होगी।
एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले MPESB की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
यह परीक्षा गायन, वादन, नृत्य और विभिन्न विषयों से संबंधित शिक्षकों के लिए आयोजित की जाएगी।
परीक्षा की जरूरी बातें
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए दो शिफ्टों का प्रावधान।
परीक्षा के दौरान बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा।
100 लाख से अधिक अभ्यर्थी इसमें भाग ले सकते हैं।
परीक्षा केंद्र में सिर्फ निर्धारित समय तक ही प्रवेश मिलेगा, देर से आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, लैपटॉप, डिजिटल घड़ी जैसी वस्तुएं परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित हैं।
इन बातों का विशेष ध्यान रखें
आइडेंटिटी कार्ड (वोटर ID, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड आदि) साथ लाना अनिवार्य है।
काला बॉलपॉइंट पेन और प्रवेश पत्र साथ लाना जरूरी है।
परीक्षा समाप्त होने से पहले किसी भी अभ्यर्थी को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।