Gwalior News: पालतू कुत्ते से स्कूटी टकराने पर भड़के पड़ोसी, गालियों से शुरू हुआ विवाद लात-घूंसों तक पहुंचा

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। शहर के गिरवाई थाना क्षेत्र की सूर्य विहार कॉलोनी में मंगलवार को एक मामूली बात ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। यहां पालतू कुत्ते से स्कूटी टकराने की घटना को लेकर दो पड़ोसियों के बीच ऐसा विवाद हुआ कि मामला गाली-गलौज से होते हुए लात-घूंसों और लाठी-डंडों तक पहुंच गया। मारपीट की पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कॉलोनी निवासी राजेश तिवारी स्कूटी से कहीं जा रहे थे तभी पड़ोसी सूरज कुशवाहा का पालतू कुत्ता उनकी गाड़ी से टकरा गया। राजेश ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली, मामला वहीं शांत हो गया था। लेकिन बाद में सूरज के बड़े भाई मलिक कुशवाहा ने इस बात पर आपत्ति जताई और गालियां देने लगे। जब राजेश ने फिर से माफी मांगी और झगड़ा न करने की बात कही, तो दोनों भाइयों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया।

इस मारपीट में राजेश को चोटें आईं। उन्होंने पास में लगे CCTV फुटेज जुटाकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। कुछ देर बाद सूरज और मलिक कुशवाहा भी थाने पहुंचे और राजेश पर कुत्ते को चोट पहुंचाने का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post