दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य के सभी सीएम राइज स्कूलों का नाम बदलकर 'सांदीपनि स्कूल' करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि "सीएम राइज स्कूल" नाम अंग्रेजों के जमाने जैसा लगता था, इसलिए इसे बदलकर सांदीपनि ऋषि के नाम पर किया गया है।
राज्य में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
भोपाल के शासकीय नवीन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय (ओल्ड कैंपियन) में मुख्यमंत्री ने 'स्कूल चलें हम' अभियान 2025 के तहत राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों पर फूल बरसाए और कहा कि सरकारी स्कूलों की शिक्षा किसी से कमतर नहीं है।
समय पर दी गई शैक्षणिक सामग्री
स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार पहली बार राज्यभर में सभी छात्रों को समय पर किताबें वितरित कर दी गई हैं। जब छात्र 1 अप्रैल से स्कूल पहुंचेंगे, तो उनकी पाठ्य सामग्री पहले से ही उनके बैग में होगी।
बेटियों को जुलाई में मिलेगी साइकिल
मंत्री उदय प्रताप सिंह ने घोषणा की कि जुलाई से बेटियों को साइकिल दी जाएगी, जिससे वे आसानी से स्कूल आ-जा सकें।
प्रदेश में रोजगार बढ़ाने की पहल
उद्योग मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप ने बताया कि उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर और सागर में इन्वेस्टर समिट आयोजित की गई, जिससे 60% से अधिक निवेशकों ने प्रदेश में उद्योग स्थापित करने की रुचि दिखाई है। इससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
एजुकेशन पोर्टल 3.0 का शुभारंभ
सीएम मोहन यादव ने एजुकेशन पोर्टल 3.0 का शुभारंभ किया, जिससे छात्रों का पूरा डेटा डिजिटल रूप से दर्ज किया जाएगा।
प्रदेश के सभी जिलों में हुआ प्रवेशोत्सव
प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव आयोजित किए गए। सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विद्यार्थियों का स्वागत हुआ और उन्हें नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तकें वितरित की गईं।
शिक्षा में नवाचार की ओर बढ़ता मध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत प्रदेश में तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक कौशल और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्य सरकार शिक्षा को और मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।