Jabalpur News: संसद में गूंजा ईसाई समुदाय के लोगो पर हमले का मामला ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली/ एजेंसी। जबलपुर के रांझी थाना परिसर में विश्व हिंदू परिषद (VHP) कार्यकर्ताओं द्वारा ईसाई समाज के लोगों से मारपीट का मामला संसद तक पहुंच गया। कांग्रेस सांसद और महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया और भाजपा तथा संघ परिवार पर अल्पसंख्यकों पर हमले का आरोप लगाया।

कांग्रेस ने भाजपा और संघ पर साधा निशाना

वेणुगोपाल ने संसद में कहा, "जबलपुर में दो पादरियों पर हमला किया गया, यह दिखाता है कि भाजपा, संघ परिवार और आरएसएस लगातार ईसाई समुदाय को निशाना बना रहे हैं।" उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं और सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।

संसद में प्रस्ताव रखने की कोशिश, नहीं मिली अनुमति

केरल के कांग्रेस सांसदों ने संसद में विरोध प्रदर्शन किया और इस मामले पर चर्चा के लिए प्रस्ताव रखा, लेकिन अध्यक्ष ने इसे अनुमति नहीं दी। विपक्षी सांसदों ने सरकार से इस घटना पर जवाब देने की मांग की।

क्या है पूरा मामला?

मंडला से जबलपुर आए ईसाई समाज के लोगों पर रांझी थाना परिसर में ही मारपीट की गई। आरोप है कि विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हमला किया। इस घटना के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा में विफलता का आरोप लगाया है।

सरकार की चुप्पी पर विपक्ष हमलावर

विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि "क्या अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी नहीं?" विपक्ष ने इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post