Jabalpur News: ई-केवाईसी कार्य में लापरवाही बरतने पर 8 राशन विक्रेताओं को नोटिस जारी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। म.प्र. शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के समस्त हितग्राहियों के ई-केवाईसी किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में अनुभाग शहपुरा में अनुविभागीय अधिकारी कुलदीप पाराशर द्वारा आज तहसील के सभी सहकारी समिति के प्रबंधकों और राशन विक्रेताओं की बैठक ली जाकर उक्त कार्य की समीक्षा की गई। बैठक में सभी विक्रेताओं को निर्देश दिए गए कि आगामी एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करें। साथ ही मृत और स्थाई रुप से पलायन कर चुके लोगों की जानकारी ग्राम पंचायत से ली जाकर पोर्टल में एंट्री कराएं। 

साथ ही योजना का प्रचार-प्रसार ग्रामीण क्षेत्र में करे। अनुविभागीय अधिकारी ने समस्त हितग्राहियों से अपील की है कि वे किसी भी नजदीकी राशन दुकान में जाकर ई-केवाईसी कराएं, जिससे उन्हें आगामी माह में राशन प्राप्त करने में असुविधा न हो। समीक्षा बैठक में न्यूनतम प्रगति वाले राशन विक्रेताओं ग्राम पंचायत हिनोतिया, बगराई, धरती कछार, गडर पिपरिया, किसरोद, पिपरिया कला, भैरोघाट और खैरी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। बैठक में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कुंजन सिंह राजपूत, सहकारी समिति‍ के प्रशासक प्रशांत कौरव, जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकरी उमेश तिवारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post