Jabalpur News: NSUI कार्यकर्ताओं ने RDVV कुलगुरु को काले झंडे दिखाकर मांगा इस्तीफा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) में चल रहे विवाद ने बुधवार को नया मोड़ ले लिया, जब एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनके वाहन को शासकीय गृह विज्ञान कॉलेज (होम साइंस कॉलेज) के मुख्य द्वार पर रोक लिया और काले झंडे दिखाकर विरोध दर्ज कराया।

एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित मिश्रा के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कुलगुरु के खिलाफ नारेबाजी की और इस्तीफे की मांग करते हुए कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया। मौके पर भारी अफरातफरी मच गई और कार्यक्रम स्थल पर हड़कंप की स्थिति बन गई।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि कुलगुरु प्रो. वर्मा पर विश्वविद्यालय की ही एक महिला अधिकारी से अभद्रता करने का गंभीर आरोप है, जो अभी विचाराधीन है। इसके बावजूद वे पद पर बने हुए हैं, जो सत्ता के दुरुपयोग और प्रशासन की निष्क्रियता को दर्शाता है।

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि कुलगुरु की मूल प्राध्यापक पद पर नियुक्ति ही नियमों के विरुद्ध हुई है, और यह मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। छात्रों ने इसे विश्वविद्यालय की गरिमा के खिलाफ बताते हुए खुलकर विरोध जताया।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि कुलगुरु को जल्द नहीं हटाया गया, तो NSUI आंदोलन को और व्यापक रूप देगी। छात्रों का कहना है कि यह मामला पहले ही विधानसभा में उठ चुका है, लेकिन अब छात्र समुदाय का धैर्य जवाब दे रहा है।

इस अवसर पर अनुज यादव, राहुल यादव, प्रतीक गौतम, प्रतीक शुक्ला, अभिषेक पटेल, सक्षम यादव, अभिषेक दहिया, हर्ष सनाथ, प्रिंस रजक और सपन नमलवार आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post