दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम धनेटा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई। ग्राम धनेटा निवासी खिलन सिंह लोधी (उम्र 40 वर्ष) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने पिता दरयाव सिंह लोधी (उम्र 60 वर्ष) सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ग्राम पिपरिया में लगुन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
रात लगभग 9 बजे सभी लोग धनेटा रोड किनारे बस स्टैंड पर खड़े थे, तभी शहपुरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस (क्रमांक MP 66 P 0380) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए दरयाव सिंह को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उन्हें सिर, दोनों हाथ-पैर और पेट में गंभीर चोटें आईं।
घायल दरयाव सिंह को तुरंत पाटन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
पाटन पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ भारतीय न्याया संहिता की धारा 281 और 106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।