दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मानेगांव मोहनिया स्थित मदर टेरेसा स्कूल के पास खोली गई नई शराब दुकान का स्थानीय लोगों द्वारा विरोध शुरू हो गया है। क्षेत्रवासियों ने शराब दुकान को बंद करने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि स्कूल, धार्मिक स्थल और रिहायशी इलाकों के पास शराब दुकान खुलने से सामाजिक माहौल पर बुरा असर पड़ेगा। इससे बच्चों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। यदि जल्द दुकान को बंद नहीं किया गया, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
Tags
jabalpur