Jabalpur News: थाना रांझी के अंदर ईसाई धर्म के लोगों से मारपीट, देखती रही पुलिस ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र में 31 मार्च को ईसाई समुदाय के भक्तों के साथ हुई घटना को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मंडला से जबलपुर आए ईसाई धर्म के अनुयायी जब रांझी स्थित गिरजाघर के बाहर भजन-कीर्तन कर रहे थे, तभी विश्व हिंदू परिषद के संजय तिवारी और नवीन सिंह राजपूत वहां पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि ईसाई समुदाय के लोग हिंदू धर्म के अनुयायियों का जबरन धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को रांझी थाने ले जाकर पूछताछ की और फिर उन्हें छोड़ दिया।

ईसाई समुदाय के अनुसार, जब उनके धर्मगुरु इस घटना के बाद रांझी थाने पहुंचे तो वहां कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ितों के मुताबिक, यह पूरी घटना पुलिस स्टाफ के सामने हुई, लेकिन किसी ने उनकी सहायता नहीं की।

घटना से आहत ईसाई समुदाय के लोगो ने आज जबलपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि रांझी थाने में ईसाई धर्मगुरुओं के साथ मारपीट कर उन्हें धमकाया गया और पूरे प्रशासन के सामने यह अपमानजनक घटना घटी, जिसका वीडियो भी वायरल हो गया।

ईसाई समुदाय ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इस मामले में दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post