Jabalpur News: चैत्र नवरात्रि को लेकर पुलिस सतर्क, संवेदनशील क्षेत्रों में किया गया फ्लैग मार्च

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। चैत्र नवरात्रि पर्व के मद्देनज़र शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर आज थाना गोहलपुर क्षेत्र में एक प्रभावशाली फ्लैग मार्च निकाला गया।

यह फ्लैग मार्च अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) आनंद कलादगी के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर सुनील नेमा के नेतृत्व में, थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को की उपस्थिति में निकाला गया। फ्लैग मार्च में थाना गोहलपुर का बल एवं आर.ए.एफ. कंपनी के जवान शामिल रहे।

फ्लैग मार्च थाना गोहलपुर से प्रारंभ होकर गोहलपुर तिराहा, मछली मार्केट, नालबंद मोहल्ला, बूढ़ी खेरमाई मंदिर होते हुए चारखम्बा पर समाप्त हुआ।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने संस्कारधानी वासियों को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि "फ्लैग मार्च का उद्देश्य नागरिकों को यह विश्वास दिलाना है कि पुलिस उनके साथ है। जबलपुर पुलिस असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखे हुए है और यदि कोई भी व्यक्ति अशांति फैलाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

Post a Comment

Previous Post Next Post