MP News: प्रधानमंत्री मोदी आज ट्रांजिट विजिट पर आएंगे ग्वालियर

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर पहुंचेंगे। वे अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील स्थित आनंदपुर धाम में एक कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री का विशेष विमान दोपहर करीब 2 बजे ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पर लैंड करेगा।

एयरफोर्स स्टेशन पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश के जल संसाधन मंत्री व ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद भारत सिंह कुशवाह, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, डीजीपी कैलाश मकवाना समेत कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी करेंगे। पीएम मोदी एयरबेस पर लगभग पांच मिनट रुकेंगे और फिर सेना के हेलिकॉप्टर से अशोकनगर रवाना होंगे।

प्रधानमंत्री की वापसी शाम छह बजे ग्वालियर एयरबेस पर होगी, जहां से वे पांच मिनट रुककर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

पीएम मोदी की ट्रांजिट विजिट को लेकर गुरुवार को फाइनल रिहर्सल की गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने एयरबेस की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एयरपोर्ट से लेकर बिरला अस्पताल और मुरार स्थित वीआईपी सर्किट हाउस तक काफिले की रिहर्सल कराई गई। किसी भी संभावित चूक को दूर किया गया है और सुरक्षा को चाक-चौबंद कर दिया गया है।

प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना शुक्रवार दोपहर 12:45 बजे विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचेंगे। वे भी प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर शहर के होटलों में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। एंट्री रजिस्टर, स्टाफ की जानकारी और बाहर से ठहरने आए व्यक्तियों की डिटेल खंगाली जा रही है। शहर के सभी प्रवेश द्वारों पर नाकाबंदी की गई है और स्टेशन, बस स्टैंड पर भी अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post